क्या आपने कभी “No Caption” यह शब्द देखे हैं? अगर हाँ? तो आपको जरूर यह सवाल आता होगा की, इसका हिन्दी में मतलब क्या होता है? आज “No Caption Meaning in Hindi? No Caption का अर्थ क्या है?” इस लेख के माध्यम से हम आपको “No Caption” के हिन्दी अर्थ के बारें में बताएँगे। उसके साथ ही caption का मतलब क्या होता है? यह भी जानेगे। लेख को पढ़ने के बाद आपको, कभी भी इस सवाल का जवाब ढूँढने की जरूरत नहीं होगी। तो चलिए जानते है, की No Caption का मतलब क्या होता है?
![]() |
no caption meaning in hindi |
Caption Meaning in Hindi- Caption क्या होता है?
आपको पता है, की Caption क्या होता है? Caption वह शब्द होते है, जिसे हम किसी भी पोस्ट के नीचे या फिर ऊपर लिखते है। Caption यह सोशल मीडियापर इस्तेमाल किया जाता है। सोशल मीडियापर- किसी फोटो, विडियो जैसे अनेक मल्टिमीडिया के बारें में एक छोटासा विवरण(Description) लिखा होता है। उसेही हम Caption के नाम से जानते है। Caption को लिखने से हमें पोस्ट किए गए कुछ फोटोस, विडियोस के बारें में थोड़ी- बहोत जानकारी मिल जाती। जिससे हमें यह पता चलता है की, किया गया पोस्ट हमें क्या कहना चाहता है। वैसे यह समझना भी जरूरी भी है की, हर पोस्ट के लिए Caption जरूर नहीं होता। Caption को कुछ शब्दों से लेकर कुछ परिच्छेदों तक लिखा जाता है। एक अच्छा Caption लिखने के लिए सोश्ल मीडियापर कई सारे टूल्स और वेबसाइट है, जिनकी मदद से कोई भी आसानी से Caption ढूंढकर लिख सकता है। अब हमें पता है की, Caption क्या होता है? अब “No Caption” के बारें में जानने के लिए निचला परिच्छेद जरूर पढे।
No Caption Meaning in Hindi- No Caption का हिन्दी मतलब क्या होता है?
No Caption का मतलब होता है की, पोस्ट के बारें में कोई भी Caption उपलब्ध नहीं है। “Caption” ना होने पर यह समझा जा सकता है की- किए गए पोस्ट के बारे मे, हम जो भी कहना चाहते है उसके लिए Caption की जरूरत नहीं है। क्योंकि, शायद वह पोस्ट ही बहुत कुछ बयां कर देती हो।
परिस्थितियों के अनुसार भी No Caption को लिखा जाता है। आश्चर्य की भावना, निराशा और चिंता की भावना दर्शाने के लिये भी, इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसी बात को समझा जाए तो, No Caption भी एक Caption है।
अगर किसी
पोस्ट पार
No Caption यह Caption लिखा
हो तो, उसका अर्थ समझना थोडा मुश्किल हो सकता है। कई बार “No Caption” को एक शौक की तरह, यानि Attitude की तरह भी लिखा जाता है। जिससे Followers को प्रभावित किया जाता है।
अब आपको पता है होगा की, No Caption का मतलब क्या है। आगे हमने No Caption का अन्य भाषा में भी अर्थ बताया है। तो उसे भी जरूर पढे।
No Caption Needed Meaning In Hindi- No Caption Needed का अर्थ
No Caption Needed का मतलब होता है की- जो हमारी पोस्ट के बारें में किसी भी Caption की जरूरत नहीं है। इसका मतलब यह होता है की- जो भी हम Caption के द्वारा कहने वाले थे वह बात हमारी पोस्ट अपने आप ही कह देती है। उदा- अगर आपके किसी फोटो में आप रोते हुए दिख रहे हो, उसके लिए किसी Caption की जरूरत नहीं होती। क्योंकि, आपकी वह फोटो खुद बता देंगी की- आप निराश हो, या फिर दुखी, और रो रहे हो।
अन्य भाषाओ में
No caption needed का अर्थ
No caption needed
meaning in Marathi – मराठीत
मथळ्याची गरज नाही
No caption needed
meaning in Gujarati – ગુજરાતીમાં કેપ્શનની જરૂર નથી
No caption needed
meaning in Punjabi – ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਕੈਪਸ਼ਨ ਦੀ ਲੋੜ ਨਹੀਂ ਹੈ
No caption needed
meaning in Telugu – తెలుగులో అర్థం కాప్షన్ అవసరం లేదు
No caption needed Meaning
in Malayalam- • അടിക്കുറിപ്പ് ആവശ്യമില്ല
No caption needed
meaning in Telugu- எந்த தலைப்பும் தேவையில்லை
No caption needed Meaning
in Sanskrit- कैप्शनस्य आवश्यकता नास्ति
No caption needed
meaning in Urdu – اردو میں کسی عنوان کی ضرورت نہیں۔
No caption needed
meaning in Bhojpuri- कवनो कैप्शन के जरूरत नइखे
तो दोस्तों हमने इस लेख के माध्यम से No Caption का अर्थ समझा है। हमें उम्मीद है की- आपको
0 Comments